Sports
शिवांश और अभिनय यूपी अंडर-19 टीम में
प्रयागराज, 31 अक्टूबर। स्थानीय क्रिकेटर शिवांश यादव और अभिनय मिश्र का चयन कूच बिहार ट्रॉफी के लिए उत्तर प्रदेश की अंडर-19 टीम में हुआ है। उत्तर प्रदेश की टीम अपना मुकाबला छह नवम्बर से मध्य प्रदेश के विरुद्ध बरेली में खेलेगी।
मेंहदौरी निवासी विकेटकीपर बल्लेबाज शिवांश यादव और झूंसी निवासी मध्यम तेज गेंदबाज अभिनय मिश्र केपी कॉलेज मैदान पर क्रिकेट प्रशिक्षक मोहम्मद आसिफ से प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं। मेजर रंजीत सिंह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के सचिव गौरव श्रीवास्तव के अनुसार इनके चयन पर शिवाकांत शुक्ला, ताहिर अब्बास, सोमेश्वर पांडेय आदि ने हर्ष जताते हुए शुभकामनाएं दी हैं।