मौसम डेटा स्रोत: रायपुर मौसम
Top News

ब्राउन शुगर बेचने वाले दो युवक गिरफ्तार

रांची। रांची के सदर थाना पुलिस ने ब्राउन शुगर बेचने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों में बरियातू निवासी वसीम खान और बड़गाई निवासी फिरोज अंसारी शामिल है। इनके पास से 3.64 ग्राम ब्राउन शुगर और दो मोबाइल फोन बरामद किया गया है। सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि मादक पदार्थो के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर सदर डीएसपी के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम गठन किया गया था। टीम के प्राप्त सूचना के आधार पर चेशायर होम रोड़ स्थित मंगलम मैरिज हॉल के पास से दो युवको वसीम खान उर्फ छोटु और फिरोज अंसारी को पकड़ा। पकड़े गए व्यक्ति की तलाशी के क्रम में उनके पैंट के पॉकेट से कागज एवं सिल्वर फॉल से बने छोटे-छोटे पुड़िया में ब्राउन सुगर की 25 पुड़िया बरामद की गई। पूछने पर दोनों ने बताया कि वो लोग ब्राउन सुगर को छोटे छोटे पुड़िया में भरकर 700-800 रुपया प्रति पुड़िया की दर से बिक्री करते हैं। इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। एसपी ने बताया कि छापेमारी टीम में डीएसपी संजीव बेसरा, थाना प्रभारी कुलदीप कुमार, दीपक नारायण सिंह, निर्भय कुमार, मायनो मुर्मू सहित सशस्त्र बल शामिल थे।

 

 

Related Articles

Back to top button