मौसम डेटा स्रोत: रायपुर मौसम
Top News

राहुल गांधी ने उठाए सवाल, कहा- रेल यात्रियों की कोई सुनने वाला नहीं

नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने रेलवे को लेकर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि दीपावली के समय रेल यात्रा में बहुत सारे लोगों को पेश आ रही दिक्कतों का हवाला देते हुए मंगलवार को दावा किया कि रेलवे व्यवस्था टूट रही है और यात्रियों की ज़रूरतों को पूरा करने में असमर्थ है। राहुल गांधी ने यह भी कहा कि इस समय कोई लोगों की सुनने वाला नहीं है। 

 

राहुल गांधी ने एक वीडियो शेयर करते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “इस दिवाली पर करोड़ों भारतीय अपने परिवार से मिलने रेल से यात्रा करेंगे। दैनिक यात्री हो या पर्यटक, शहरी हो या ग्रामीण, श्रमिक हो या उद्योगपति, रेलवे हर भारतीय की जिंदगी का एक बड़ा हिस्सा या आधार है। अगर हमारी ट्रेनें रुक जाएं, तो भारत थम जाएगा।” उन्होंने कहा कि भारत को ऐसी बेहतरीन रेल सुविधा चाहिए जो सभी लोगों के लिए हो।

 

राहुल गांधी ने आरोप लगाया, “आज बालासोर से बांद्रा तक, हमारी रेलवे व्यवस्था टूट रही है और यात्रियों की जरूरतों को पूरा करने में असमर्थ है। इस समय जब लोगों की बात सुनी जानी चाहिए तब कोई सुनने वाला नहीं है।” उन्होंने कहा, “एक बेहतर भारत बनाने के लिए मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि आप अपनी आवाज उठाएं। यदि आपको रेल व्यवस्था में कोई कमी दिखती है, या आपके पास सुधार के लिए कोई सुझाव है, तो कृपया अपने अनुभव हमारे साथ शेयर करें। आइए हम सब मिलकर अपने सपनों का भारत बनाएं।” (भाषा)

 

Related Articles

Back to top button