Km दिल्ली 6 मॉल होगा सील !
निगम का 1.36 करोड़ टैक्स है बकाया
गाजियाबाद। गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में बना KM दिल्ली 6 मॉल सील होने की कगार पर है। गाजियाबाद नगर निगम के टैक्स का मॉल पर एक करोड़ 36 लाख रुपया बकाया है। निगम की तरफ से मॉल संचालकों को अंतिम चेतावनी देते हुए टैक्स का जल्द भुगतान करने को कहा गया है।
मेयर ने किया निरीक्षण, अफसरों को चेताया
गाजियाबाद की महापौर सुनीता दयाल ने शुक्रवार को राज नगर एक्सटेंशन स्थित दिल्ली 6 मॉल का अधिकारियों संग निरीक्षण और इससे संबंधित दस्तावेज भी खंगाले।
निरीक्षण और दस्तावेजों की पड़ताल में खुलासा हुआ कि मॉल 688 दुकानें बनी हैं जबकि नगर निगम केवल 224 दुकानों पर टैक्स वसूली कर रहा है। महापौर सुनीता दयाल ने अधिकारियों को चेताया कि मॉल पर बकाया टैक्स का भुगतान तत्काल कराने के अलावा 464 दुकानों पर भी टैक्स लगाने की प्रक्रिया जल्द पूरी की जाए।
टैक्स जमा नहीं करें तो हो सीलिंग-महापौर
महापौर सुनीता दयाल ने मॉल का निरीक्षण करने के दौरान ही अफसरों को सख्त हिदायत दी कि बकाया टैक्स का भुगतान जल्द से जल्द कराने के साथ-साथ 464 दुकानों पर भी टैक्स लगाने की कार्यावाही जल्द अमल में लाई जाए।
महापौर ने हिदायत दी कि यदि मॉल संचालक बकाया धनराशि का जल्द भुगतान नहीं करते हैं तो मॉल के खिलाफ सीलिंग की कार्रवाई की जाए।