कोरोना के खिलाफ लड़ाई में धर्मा प्रॉडक्शन भी देगा दान

मुंबई, (Realtimes) बॉलीवुड के जाने-माने फिल्मकार करण जौहर ने भी कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में अपनी ओर से डोनेशन देने का फैसला किया है । इस आपदा की घड़ी में सभी अपने-अपने स्तर से जरूरतमंदों को हरसंभव मदद देने की कोशिश में लगे हैं ।
धर्मा प्रॉडक्शन ने किया दान का ऐलान
बी-टाउन इंडस्ट्री के सेलेब्रीटिज भी डोनेशन दे रहे हैं। अब करण जौहर भी लोगों की मदद के लिये आगे आये हैं । करण और उनकी कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस ने दान देने का एलान किया है।
धर्मा प्रोडक्शंस की तरफ से बयान जारी कर कहा गया है कि, “लॉकडाउन की अवधि बढ़ने की वजह से ये वक्त कठिन होता जा रहा है, विशेष रूप से उन श्रमिकों और तकनीशियनों के लिए जो अपनी आजीविका के लिए दैनिक मजदूरी पर भरोसा करते हैं, वे ऐसी स्थिति में हैं कि उन्हें पता ही नहीं कि उनका अगला निवाला कहां से आएगा।”
धर्मा प्रॉडक्शन इस तरह करेगा मदद
धर्मा प्रोडक्शंस के माध्यम से पीएम केयर्स फंड, महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष,’गिव इंडिया फंड रेजर्स’,’गूंज’,’जोमैटो इंडिया फीडिंग’,’इंटरनेशनल एसोसिएशन फॉर ह्यमून वैल्यूज’और’प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया की मदद का एलान किया गया है।