मौसम डेटा स्रोत: रायपुर मौसम
City

महादेव घाट रोड व्यापारी कल्याण संघ के द्वारागणेश विसर्जन तथा बढ़ते अपराध पर कलेक्टर एसपी को ज्ञापन दिया गया

रायपुर।

आज आज महादेव घाट रोड व्यापारी कल्याण संघ का प्रतिनिधि मंडल  कलेक्टर से मिलकर ज्ञापन सोपा जिसमें मांग की गई थी गणेश उत्सव पर पंडाल सड़क बाधा से बचाते हुए निर्धारित स्थान पर लगाया जाए जिससे यातायात के साथ-साथ व्यापार भी प्रभावित न हो गणेश विसर्जन का रूट तय किया जाए डीजे साउंड की आवाज को न्यूनतम हो इसका कड़ाई से पालन किया जाए क्योंकि डीजे साउंड तेज बजने से स्वास्थ्य हार्ट अटैक बाईपास वाले बुजुर्ग कान में सुनने की क्षमता प्रभावित होती है इसलिए इसकी आवाज न्यूनतम रखी जाए गणेश विसर्जन चुकी लाखे नगर सुंदर नगर रायपुर होकर महादेव घाट विसर्जन कुंड तक जाता है बड़ी झांकियां के विसर्जन के3 दिन पूर्व छोटे गणेशों का विसर्जन अनिवार्य किया जाए बड़ी झांकियां को लाखे नगर चौक पर ही रोक कर प्रशासन द्वारा गणेश विसर्जन की व्यवस्था की जाए लाखे नगर चौक पर पुलिस प्रशासन द्वारा पुलिस की व्यवस्था तथा लाखे नगर से महादेव घाट तक नगर सेना के जवानों की ड्यूटी लगाकर सुरक्षा प्रदान की जाए यह मांग कलेक्टर महोदय एसपी महोदय से की गई इसके साथ ही व्यापरी संघ का प्रतिनिधिमंडल एस एस पी महोदय के नाम का ज्ञापन पत्र ज्ञापन पत्र लाखे नगर चौक के आसपास बढ़ते अपराध के कारण व्यापारियों में दहशत फैल रही है कि कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है लाखे नगर चौक दो थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है चोरी की घटना की सीसी टीवी फुटेज के बावजूद चोर का ना पकड़ा जाने से व्यापारियों में रोष व्याप्त है एसपी महोदय की अनुपस्थिति पर मुख्यालय डीएसपी ज्योत्सना चौधरी को ज्ञापन पत्र सोपा गया जिसमे मांग की गई है कि अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जावे महादेव घाट रोड व्यापारी कल्याण संघ के प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष विमल बाफना उपाध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल कोषाध्यक्ष विनोद जोशी सचिव वैभव सालुंखे शामिल थे।

 

Related Articles

Back to top button