कमल विहार में महिलाओं ने मनाया सावन उत्सव
छत्तीसगढ़ी वेशभूषा में शामिल हुई महिलाएं
रायपुर। सावन महोत्सव में कल कमल विहार और विजेता कंपलेक्स की महिलाओं ने छत्तीसगढ़ी पारंपरिक वेशभूषा में सजधज कर शामिल हुई। श्रीमती इंदिरा कुशराम के निवास में आयोजित इस कार्यक्रम में महिलाओं ने सबसे पहले सुंदर काण्ड का पाठ किया। इसके बाद सावन गीत गाए। महिलाओं ने डांस कॉम्पिटिशन भी रखा था,जिसमें महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इसमें श्रीमती बबली गोपाल ने पहला , श्रीमती प्रमिला यादव ने दूसरा और श्रीमती गीता मरकाम एवं रामकुमारी ध्रुव ने तीसरा स्थान हासिल किया।
इस अवसर पर श्रीमती इंदिरा कुशराम, श्रीमती किरण दुबे,अनारकली, भूमिका, सावित्री बाघ, रमा मिश्रा,मोहनी,किरण नाग, सुमन चौहान, छाया कपाले, आशा साहू, भगवती, रेखा साहू, सीमा सहित बड़ी संख्या में कमल विहार और विजेता कांप्लेक्स न्यू राजेंद्र नगर की महिलाएं उपस्थित थीं।