पीसीसी रोड बना रही कंपनी से पांडे गिरोह ने मांगी रंगदारी, एक गिरफ्तार
रामगढ़। जिले में पांडे गिरोह के सदस्य एक बार फिर ठेकेदारों को निशाना बना रहे हैं। भुरकुंडा ओपी क्षेत्र के पटेल नगर में पीसीसी रोड का निर्माण कर रही कंपनी से भी अपराधियों ने लेवी मांगी। इस मामले में पांडे गिरोह के सक्रिय सदस्य आलोक राज को गिरफ्तार किया गया है। इसकी जानकारी शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि 31 जुलाई को ही पीसी रोड निर्माण कार्य के दौरान बाइक से पांच अपराधी वहां पहुंचे थे। वे लोग विकास तिवारी गैंग के सक्रिय सदस्य थे। उन लोगों ने साफ तौर पर कहा कि जब तक रंगदारी नहीं दोगे, काम नहीं कर सकते। इस मामले में भुरकुंडा ओपी में कांड संख्या 204/24 दर्ज किया गया। साथ ही पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र राम के नेतृत्व में एसआईटी का का गठन किया। एसआईटी ने छापेमारी के दौरान पतरातू थाना क्षेत्र के जयनगर सौंदा डी निवासी 19 वर्षीय आलोक राज को गिरफ्तार किया है। उसने इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। साथ ही अन्य अपराधियों के नाम पते भी बताए। पांडे गिरोह के सक्रिय सदस्य और विकास तिवारी के कहने पर पटेल नगर में हो रहे पीसीसी रोड के निर्माण कार्य को इन लोगों ने बंद करवाया था। साथ ही मजदूरों के साथ मारपीट की घटना की थी। इस मामले में एक अन्य अपराधी आनंदपुरी को गिद्दी पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है।