मौसम डेटा स्रोत: रायपुर मौसम
State

CG रेस्ट हाउस में जुआः कांग्रेस पार्षद समेत 22 जुआरी गिरफ्तार.. 3 लाख कैश, 7 कारें और 22 मोबाइल जब्त..








बिलासपुर। कोटा के कोरी डैम में पुलिस ने हाई प्रोफाइल जुआ पकड़ा है। रेड के दौरान सकरी के कांग्रेस पार्षद अमित भारते, हाफा सरपंच संदीप मिश्रा समेत 22 जुआरी को पकड़े गए हैं। पूरा मामला कोटा थाना क्षेत्र का है।

सिंचाई विभाग के सरकारी रेस्ट हाउस में रसूखदार जुआरियों की महफिल जमी हुई थी। हाई प्रोफाइल हुए में पुलिस ने बीती रात रेड मारी। कांग्रेस पार्षद, सरपंच समेत 22 रसूखदार जुआरी व बड़े व्यापारी पकड़े गए हैं। आरोपियों से 3.49 लाख रुपए कैश बरामद हुए हैं। इसके अलावा 7 महंगी कारें और 22 मोबाइल भी जब्त किए गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, एसपी को कोरी डैम में हाई प्रोफाइल जुए की खबर मिली थी। सूचना मिलते ही एसपी ने कोटा एसडीओपी नूपुर उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस लाइन के पुलिस कर्मियों की एक टीम बनाई और रेड मारने के निर्देश दिए। बिलासपुर से भेजी गई टीम ने रेस्ट हाउस में दबिश दी और दांव लगाते हुए जुआरियों को पकड़ लिया। वहां जुआरियों के अलग-अलग चार फड़ चल रहे थे। पुलिस ने चारों ओर से घेराबंदी कर जुआरियों को पकड़ा और मौके पर जुआरियों के खिलाफ जीरो एफआईआर दर्ज की गई।

गिरफ्तार आरोपी

सुनील यादव चाटींडीह रपटा चौक
श्याम मूर्ति चाटीडीह रामायण चौक
अमित सिंह लक्ष्मीनगर रायपुर
राजेश साहू गोंडपारा कोतवाली बिलासपुर
दिनेश सिंह बँधवापारा सतबहानिया मंदिर
संजीव साहू तखतपुरमहेश कुमार गबेल चाटीडिग
हरिओम साहू खमतराई बिलासपुर
चंद्रप्रकाश मेरावी नागोई तखतपुर
दीपक सोनी अशोक विहार फेज -2 बिलासपुर
अमित पहाड़ी निवासी सकरी बिलासपुर
अमित भारतै निवासी सकरी बिलासपुर
दीपक साहू गोदैया रतनपुर
संदीप मिश्रा निवासी नीलपैलेस बिलासपुर
शिवेंद्र प्रताप कौशिक नगोई तखतपुर बिलासपुर
राकेश सिंह दयालबन्द बिलासपुर
सूरज वस्त्रागार अमेरी बिलासपुर
संजय ध्रुव जबड़पारा बिलासपुर
श्रीकान्त तिवारी मंगला बिलासपुर
अकबर ख़ान 33 वर्ष दयालबंद बिलासपुर
जितेश मोर मालखरोदा शक्ति
अर्पित सहगल नारियल कोठी सिविल लाइन बिलासपुर






Related Articles

Back to top button