national
अलग-अलग सड़क हादसों में पिता-पुत्र सहित पांच लोगों की मौत, सात घायल
राजौरी/जम्मू: 21 जुलाई (ए) जम्मू-कश्मीर में रविवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में पिता-पुत्र सहित पांच लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि राजौरी जिले में रविवार सुबह एक कैब के खाई में गिर जाने से उसमें सवार पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि कैब सवार थांदिकास्सी से लाम की ओर जा रहे थे, तभी चलान गांव के पास उनका वाहन हादसे का शिकार हो गया।