national
ट्रांसपोर्टर के कार्यालय से 3.5 करोड़ रुपये लूटने के आरोप में 12 लोग गिरफ्तार

नयी दिल्ली: 18 जुलाई (ए) उत्तरी दिल्ली में एक ट्रांसपोर्टर के कार्यालय से 3.5 करोड़ रुपये लूटने के आरोप में अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस उपायुक्त (उत्तरी) मनोज कुमार मीणा ने बताया कि पिछले हफ्ते यहां किशनगंज इलाके में कुछ लोग ट्रांसपोर्टर के कार्यालय में घुस गए थे और बंदूक दिखाकर लूटपाट की थी।