मौसम डेटा स्रोत: रायपुर मौसम
State

CG Accident: अनियंत्रित होकर दलपत सागर में गिरी कार.. NMDC के तीन कर्मचारियों की मौत..








जगदलपुर। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर दलपत सागर में गिर गई। जिससे कार में सवार 3 दोस्तों की मौत हो गई, जो NMDC नगरनार स्टील प्लांट में पदस्थ थे। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, तीनों दोस्त खाना खाने के लिए धरमपुरा गए थे। आधी रात को कार से धरमपुरा से दलपत सागर वाले रास्ते से होते हुए जगदलपुर मुख्यालय आ रहे थे। इस बीच दलपत सागर के पास स्थित मंदिर से कार टकराई और अनियंत्रित होकर सीधे पानी में घुस गई। पानी में गिरने के बाद कार का दरवाजा लॉक हो गया। जिससे उनकी मौत हो गई। वहां मौजूद कुछ लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। जगदलपुर सिटी कोतवाली प्रभारी सुरेश जांगड़े समेत जवान मौके पर पहुंचे थे।

इसके बाद क्रेन की मदद से वाहन को बाहर निकाला गया। अनुराग मसीह (34) निवासी भिलाई, सोहेल राय (35) निवासी कोलकाता और देवी दत्त होता (35) निवासी रायपुर की मौत हो चुकी थी। सभी के सिर समेत शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोटें आई है।

जगदलपुर सिटी कोतवाली प्रभारी सुरेश जांगड़े ने बताया कि, तीनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जगदलपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

 






Related Articles

Back to top button