
एईएस से मरने वाले बच्चों की संख्या बढ़कर हुई 107
पटना(realtimes) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(Chief Minister Nitish Kumar) मंगलवार को हेलिकॉप्टर से मुजफ्फरपुर(Muzaffarpur) पहुंचे. मुजफ्फरपुर पहुंचने पर वह श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एसकेएमसीएच) पहुंचे. अस्पताल पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीधे आईसीयू में पहुंचे और पीड़ित बच्चों से मिले.
उल्लेखनीय है कि मुजफ्फरपुर में एक्यूट एन्सेफलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) से मरने वालों बच्चों की संख्या बढ़ कर 107 तक हो गयी है. इनमें श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एसकेएमसीएच) में 88 और केजरीवाल अस्पताल में 19 बच्चों की मौत हो गयी है.
मुजफ्फरपुर पहुंचने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एसकेएमसीएच में एइएस और ग्लैसिमिया से पीड़ित बच्चों के इलाज का जायजा लिया. साथ ही पीड़ितों के परिजनों, अधिकारियों और डॉक्टरों से अब तक किये गये उठाये गये कदमों और बचाव की जानकारी ली. मुख्यमंत्री के साथ आला अधिकारियों का दल भी मौजूद है. संभावना है कि अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री समीक्षा बैठक भी करेंगे.