मौसम डेटा स्रोत: रायपुर मौसम
State

CG- प्रोफेसर ने रेंजर पत्नी को छोड़कर कॉलेज स्टूडेंट से लड़ा रहा था इश्क.. कार में दोनों को पत्नी ने पकड़ा.. गर्लफ्रेंड ने की रेंजर की पिटाई..








बिलासपुर। कॉलेज के प्रोफेसर ने अपने गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर अपनी पत्नी की जमकर पिटाई कर दी। रेंजर पत्नी का आरोप है कि प्रोफेसर पति उन्हें व बच्चों को छोड़कर गर्लफ्रेंड के साथ रहता है। इसी बीच उन्होंने कार सवार पति को देखकर अपनी गाड़ी रोकी और कार के पास गई तो उसमें से उतर कर उनकी गर्लफ्रेंड ने गाली देते हुए मारपीट कर दी। फिर पति भी उसका साथ देने लगा। पूरा मामला कोटा थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, करगीरोड कोटा रेस्ट हाउस के पास रहने वाली चंद्राणी बंदे वन विकास निगम में रेंजर के पद पर कार्यरत हैं। उनकी पोस्टिंग बेलगहना में परियोजना परिक्षेत्र अधिकारी के पद पर हुई है। वो कोटा से बेलगहना जाना-आना करती हैं। दो दिन पहले वो देर शाम करीब 7.50 बजे ऑफिस से लौट रहीं थीं। तभी कोटा के अंडर ब्रिज के पास अपने पति की कार को देखी। जब वो कार के पास गई, तब उसमें से सुरभि पांडेय उतरीं। उसने गाली गलौज करते हुए कहा कि आ हम तेरा ही इंतजार कर रहे थे। फिर इतना कहते ही कार के बाहर खड़े पति दिलीप ने रेंजर को पीछे से पकड़ लिया। वहीं, सुरभि पांडेय उनका बाल पकड़कर हाथ को मरोड़ दी और थप्पड़ मारने लगी। इस दौरान पति दिलीप ने गर्दन पकड़ कर उनकी पिटाई की। इस मामले की शिकायत रेंजर ने कोटा थाने में की है, जिस पर पुलिस ने प्रोफेसर व उसकी गर्लफ्रेंड के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

पत्नी-बच्चे को छोड़कर गर्लफ्रेंड के साथ रहता है प्रोफेसर

रेंजर इंद्राणी बंदे की शादी कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. दिलीप कुमार के साथ हुई है। उनकी पोस्टिंग भी बिलासपुर जिले के कॉलेज में है। शादी के बाद उनके बच्चे भी है। फिर कुछ साल बाद ही पति-पत्नी के रिश्तों में दरार आ गया। आरोप है कि प्रोफेसर ने अपने कॉलेज में पढ़ने वाली एक युवती को गर्लफ्रेंड बना लिया है।






Related Articles

Back to top button