मौसम डेटा स्रोत: रायपुर मौसम
State

PMO से आया सांसद तोखन साहू को फोन, बन सकते है केंद्र में मंत्री

रायपुर

पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने बीजेपी संसदीय दल दिल्ली में है। ऐसे में बिलासपुर सांसद तोखन साहू को PMO से फोन आया है। इसके बाद तोखन साहू प्रधानमंत्री आवास पहुंचे थे। जिसके बाद उनके मंत्री बनने की अटकलें तेज हो गई है।की बिलासपुर सासंद तोखन साहू आज शाम को मंत्री पद की शपथ लेंने वाले है । तोखन साहू ने इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को पटखनी दी है। राजनैतिक पंडितों की मानें तो प्रदेश के साहुओं को साधने के लिए उन्हें मंत्री बनाया जा सकता है।

सांसद तोखन साहू का जीवन परिचय

सांसद तोखन साहू वर्तमान में भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हैं। बात इनके सार्वजनिक और राजनीतिक जीवन की करें, तो तोखन साहू 2013 में पहली बार विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए हैं। 2014-15 में श्री साहू सदस्य महिलाओं एवं बालकों के कल्याण सम्बंधी समिति ,सदस्य प्रत्यायुक्त विधानसभा समिति, छत्तीसगढ़ विधानसभा रह चुके हैं। उसके बाद 2015 में वह संसदीय सचिव छत्तीसगढ शासन रहे। 2013 में तोखन ने निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 26 लोरमी से चुनाव लड़ा। इस चुनाव में तोखन को 52302 मत मिले थे। वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस के धर्मजीत सिंह थे, जिन्हें 46061 वोट मिले और तोखन साहू विधायक चुने गए।

Related Articles

Back to top button