मौसम डेटा स्रोत: रायपुर मौसम
City

देवर्षि नारद जयंती पर पत्रकार संगोष्ठी का आयोजन

गौरेलाl विश्व संवाद केंद्र प्रचार विभाग छत्तीसगढ़ द्वारा आद्य पत्रकार देवर्षि नारद जयंती पर पत्रकार संगोष्ठी का आयोजन गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर प्रेस क्लब गौरेला, जिला जीपीएम के रेस्ट हाउस रोड स्थित कार्यालय में किया गया उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रचार विभाग जिला प्रचार प्रमुख अजीत गहलोत ने बताया कि, आदि पत्रकार महर्षि नारद ने सृष्टि के प्रारंभ में ही पत्रकारिता के समक्ष जो आदर्श एवं स्वरूप प्रस्तुत किया वह अनुपम है। हमें आदि पत्रकारिता में महर्षि नारद के योगदान अर्थात महान विपत्ति से सृष्टि, मानवता की रक्षा करने के लिए किया जाने बाले योगदान को नहीं भूलना चाहिए। एक समय अर्जुन जब दिव्यास्त्रों के परीक्षण करने जा रहे थे तब नारद जी ने रोका व कहा कि- दिव्यास्त्र परीक्षण व प्रयोग की वस्तु नहीं है इसका प्रयोग आसुरी शक्तियों से सृष्टि की रक्षा करने के लिए किया जाना चाहिए। इस प्रकार से देवऋषि नारद ने शुचिता के साथ लोकहित में पत्रकारिता का प्रयोग किया। उनका पत्रकार कर्म श्रेष्ठ और सर्वोत्तम है। देवऋषि नारद प्रखर विचारक थे। शौर्य, धैर्य और आत्म त्याग की खबर को दिग-दिगंत तक पहुंचाते थे। सदगुणों की कीर्ति फैलाने तथा विपत्ति से मानवता की रक्षा का उपाय करना महर्षि का ध्येय रहता था महर्षि नारद लोक कल्याण, धर्म प्रचार हेतु सदैव प्रयत्नशील रहते थे। इसी कारण सभी युगों में सभी लोकों में , समस्त विधाओं में, समाज के सभी वर्गो में नारद का सदा से प्रवेश रहा है। देव- दानव मानव सभी महर्षि का आदर करते थे। ऐसे महर्षि नारद जी से प्रेरणा, प्रकाश लेकर वर्तमान के सभी पत्रकारों को लोकहित में निष्पक्ष सृजनात्मक कार्य करना चाहिए। यही समय की मांग है व यही हमारा युगधर्म भी है। इस अवसर पर पत्रकार असद सिद्दीकी,ज्ञानचंद शर्मा,उमेश अग्रवाल, संतोष नामदेव, तनवीर आलम, सौरभ अग्रवाल ,सुहेल आलम, संजय अग्रवाल, राकेश राजपूत ,तापस शर्मा आदि उपस्थित थेl

Related Articles

Back to top button