मौसम डेटा स्रोत: रायपुर मौसम
Top News

दिल्ली मेट्रो में आपस में उलझी दो लड़कियां, एक दूसरे को जड़े थप्पड़, वीडियो हुआ वायरल

दिल्ली मेट्रो यात्रियों के बीच झगड़े का केंद्र बनी हुई है। पिछले कई महीनों से डीएमआरसी की लगातार चेतावनी के बावजूद दिल्ली मेट्रो में नाच- गाना, लड़ाई- झगड़ा और बवाल रुकने का नाम नहीं ले रहे। ताजा मामला मेट्रो के अंदर दो लड़कियों के बीच झगड़े का है जिसका एक वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो में साथी यात्री बीच-बचाव करने का प्रयास करते हैं, लेकिन उनके प्रयास स्थिति को कम करने में बहुत कम मदद करते हैं। ऐसा लगता है कि भीड़-भाड़ वाले हालात ने तनाव को बढ़ा दिया। दोनों महिलाएं तंग माहौल के बावजूद टकराव को बढ़ाने के लिए तैयार दिखाई दे रही हैं और शांत होने का नाम तक नहीं ले रही थी। मेट्रो के सभी लोगों का ध्यान इन महिलाओं के ऊपर था।

दरअसल, मेट्रो इतनी भरी हुई है कि पांव रखने की जगह नहीं है लेकिन लड़कियों की लड़ाई जोर पर है। वीडियो में खचाखच भरी मेट्रो में दो लड़कियों में बहस हो गई है। पहली लड़की दूसरी का गाल पकड़कर खींचती है और कहती है, मेरे सिर पर रखेगी सामान? इसपर वह कहती है- हां रखूंगी तूने ही कहा था न मेरे सिर पर रख ले। दोनों में हल्की गाली गलौच भी सुनाई देती है। इसके बाद पहली लड़की उसे थप्पड़ जड़ना शुरू कर देती है। आस- पास के लोग दोनों को रोकते हैं। कोई कह रहा है- दोनों पढ़े लिखे हो फिर भी ऐसी हरकतें कर रहे हो

Related Articles

Back to top button