City
टीआई के वाहन में नक्सल अटैक
बीजापुर। जिले के फऱसेगड़ थाना प्रभारी कि वाहन पर माओवादीयों ने ने विस्फोट कर उडाने का प्रयास किया। इस घटना में वाहन का सामने का हिस्सा छतिग्रस्त हो गाय है, वहीं थाना प्रभारी और जवान सुरक्षित हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरसेगड़ थाना प्रभारी आकाश मसीह और प्रधान आरक्षक संजय विभागीय कार्य से चारपहिया वाहन में सवार होकर बीजापुर मुख्यालय जा रहे थे, इसी दौरान सोमनपल्ली और रानी बोदली के बिच माओवादीयों ने वाहन में विस्फोट कर दिया। घटना में वाहन का सामने का हिस्सा क्षतिग्रस हो गया है वहीं थाना प्रभारी और प्रधान आरक्षक पूरी तरह से सुरक्षित हैं।