मौसम डेटा स्रोत: रायपुर मौसम
Top News

MP की 6 लोकसभा सीट पर मतदान जारी,88 उम्मीदवार चुनावी मैदान में,जानें कहां सबसे ज्यादा और कम उम्मीदवार ?

भोपाल, लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर मतदान जारी है,भाजपा शासित राज्य की 29 लोकसभा सीटों में से शहडोल, मंडला (दोनों अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित), जबलपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा और सीधी सीटों पर शुक्रवार को मतदान हो रहा है.ये 6 निर्वाचन क्षेत्र 13 जिलों में फैले हैं.

मतदान शाम 6 बजे समाप्त होगा

अधिकारी ने बताया कि मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और अधिकांश स्थानों पर शाम 6 बजे समाप्त होगा.उन्होंने बताया कि सुरक्षा कारणों से नक्सल प्रभावित बालाघाट संसदीय क्षेत्र के बैहर, लांजी और परसवाड़ा में सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा.

जबलपुर में सबसे ज्यादा 19 उम्मीदवार

6 निर्वाचन क्षेत्रों में 88 उम्मीदवार – 81 पुरुष और 7 महिलाएं चुनाव मैदान में हैं.जबलपुर में सबसे ज्यादा 19 उम्मीदवार हैं जबकि शहडोल में सबसे कम दस उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. जिन 13,588 मतदान केन्द्रों पर मतदान हो रहा है, उनमें से 1,118 केन्द्रों की प्रभारी महिला अधिकारी हैं.छह निर्वाचन क्षेत्रों में पंजीकृत मतदाताओं की कुल संख्या 1,13,09, 636 (57,20,780 पुरुष, 55,88,669 महिला और 187 ट्रांसजेंडर) है.गर्मी के मौसम को देखते हुए मतदान केंद्रों पर छाया, पानी और ओआरएस (ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्यूशन) की व्यवस्था की गई है.

बालाघाट जिले में 1 हेलीकॉप्टर तैनात किया

अधिकारी ने बताया कि नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले में 1 हेलीकॉप्टर तैनात किया गया है, जबकि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए जबलपुर में एक एयर एम्बुलेंस उपलब्ध रहेगी.

राज्य में नवंबर 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में 77.82 फीसदी मतदान हुआ था. वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में राज्य में 61.57 फीसदी मतदान हुआ था. 2019 के आम चुनाव में प्रतिशत बढ़कर 71.16 हो गया.

Related Articles

Back to top button