शराब बेचते महिला सहित तीन गिरफ्तार

रायपुर। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस ने अवैध शराब बेचते हुए महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 60 पाव देशी एवं अंग्रेजी शराब व बिक्री रकम 1030 रुपए जब्त किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
मिली जानकारी के अनुसार उरला पुलिस ने मां उदर गड़ी कंपनी सरोरा के सामने अवैध शराब बेचते आरोपी सुरेन्द्र साहू 19 वर्ष को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके पास से 24 पाव अंग्रेजी शराब व बिक्री रकम 520 रुपए जब्त किया है। वहीं खमतराई पुलिस ने ट्रांसपोर्ट नगर रावाभाठा में अवैध शराब बेचते आरोपिया नीलम साहू 49 वर्ष को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके पास से 18 पाव देशी शराब व बिक्री रकम 150 रुपए जब्त किया है। वहीं धरसींवा पुलिस ने आरोपी धर्मेन्द्र मनहर 33 वर्ष के पास से 18 पाव देशी शराब व बिक्री रकम 360 रुपए जब्त किया है।