मौसम डेटा स्रोत: रायपुर मौसम
Top News

Gujarat Accident News : अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा,कार और ट्रक की टक्कर,हादसे में 10 लोगों की मौत

नाडियाड (गुजरात), गुजरात के खेडा जिले में नाडियाड कस्बे के समीप अहदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस वे पर बुधवार को एक तेज रफ्तार कार की ट्रक से टक्कर हो गई, जिसमें कार सवार 10 लोगों की मौत हो गई.पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

8 लोगों की मौके पर ही मौत

नाडियाड देहात थाने के निरीक्षक किरीट चौधरी ने बताया, ”कार वडोदरा से अहमदाबाद की ओर जा रही थी कि तभी एक्सप्रेस वे पर वाहन ट्रक के पिछले हिस्से से जा टकराया.8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 घायलों को एक एम्बुलेंस में पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.”

नाडियाड से विधायक पंकज देसाई ने कहा कि ऐसी संभावना हो सकती है कि कुछ तकनीकी गड़बड़ी के कारण ट्रक को एक्सप्रेसवे की बाईं ओर रोका गया हो और कार चालक को ब्रेक लगाने के लिए पर्याप्त वक्त नहीं मिला, जिसकी वजह से हादसा हो गया.

Related Articles

Back to top button