मौसम डेटा स्रोत: रायपुर मौसम
State

कांकेर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 18 नक्सलियों को मारने का दावा

कांकेर। कांकेर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। 2 जवानों के घायल होने की खबर है। छोटे बेठिया थाना क्षेत्र के कलपर के जंगल में मुठभेड़ हुई है। घायल जवानों को जंगल से निकालने के लिए अतिरिक्त फोर्स भेजा गया है।

सूत्रों के मुताबिक, नक्सली कमांडर शंकर राव सहित 18 शव बरामद किए जा चुके हैं, साथ ही बड़ी संख्या में स्वचालित राइफलें भी बरामद की गई हैं। टॉप नक्सली कमांडर शंकर राव पर 25 लाख रुपए का इनाम था। 2 पुलिसकर्मी इस मुठभेड़ में घायल हुए हैं. पुलिस जल्द ही इस मामले पर एक बयान जारी करेगी।

बता दें कि कांकेर में 19 अप्रैल को मतदान होना है. बता दें कि छत्तीसगढ़ में रायपुर और जगदलपुर के बीच स्थित कांकेर लोकसभा क्षेत्र में 8 विधानसभा सीटें शामिल हैं, जिनमें से छह अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं. इन विधानसभा सीटों में गुंडरदेही, संजारी बालोद, सिहावा (एसटी), डोंडी लोहारा (एसटी), अंतागढ़ (एसटी), भानुप्रतापपुर (एसटी), कांकेर (एसटी) और केशकाल (एसटी) शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button