मौसम डेटा स्रोत: रायपुर मौसम
City

पाॅवर कंपनी से एमडी मनोज खरे की भावभीनी विदाई

रायपुर। 

छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी से प्रबंध निदेशक (डिस्ट्रीब्यूशन) मनोज खरे को मुख्यालय विद्युत सेवाभवन में भावभीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम में पाॅवर जनरेशन कंपनी के एमडी  एस.के.कटियार, ट्रांसमिशन कंपनी के एमडी राजेश शुक्ला ने उन्हें प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त प्रबंध निदेशक  मनोज खरे ने अपने कार्य अनुभव बताते हुए अपनी सफलता का श्रेय टीमवर्क को दिया तथा सेवायात्रा के दौरान अधिकारी-कर्मचारियों से मिले सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया।
प्रबंध निदेशकगणों ने सेवानिवृत्त प्रबंध निदेशक  मनोज खरे की सेवाओं को अविभाजित मध्यप्रदेश से लेकर छत्तीसगढ़ राज्य तक प्रदेश के विद्युत विकास के लिए महत्वपूर्ण निरूपित करते हुए उनके योगदान की सराहना की तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।कार्यक्रम का संचालन करते हुए अतिरिक्त महाप्रबंधक (जनसंपर्क)  उमेश मिश्रा ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर संक्षेप में प्रकाश डाला।

Related Articles

Back to top button