मौसम डेटा स्रोत: रायपुर मौसम
State

सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां कैंसिल,मुख्यालय छोड़कर नहीं जाएंगे, शांति बनाए रखने जिले में धारा 144 लागू

रायपुर

आचार संहिता लागू होते ही सभी विभागों के अधिकारियों की छुट्टी पर बैन लगा दिया है।लोकसभा चुनाव तक कोई भी अधिकारी और कर्मचारी छुट्टी और मुख्यालय छोड़कर नहीं जाएंगे।जनप्रतिनिधियों को आबंटित वाहन वापस लेने के निर्देश दिए हैं।

लोकसभा चुनाव 2024 के मद्दे नजर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले में धारा 144 लागू कर दी है।कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार का शस्त्र, तलवार, फरसा, भाला, लाठी, चाकू, छुरी, कुल्हाड़ी, गुप्ती, त्रिशूल, अन्य अस्त्र शस्त्र लेकर सार्वजनिक स्थान पर नहीं निकलेगा, जो लोग सरकारी काम में है वे ड्यूटी के दौरान अस्त्र-शस्त्र रख सकेंगे।छत्तीसगढ़ में जिले के अंदर कोई भी व्यक्ति या व्यक्तियों का समूह बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति के न तो कोई सभा करेगा ना ही कोई रैली या जुलूस निकाल सकेगा तथा ना ही कोई धरना देगा। इस आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधित लोगो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button