Tech
व्हाट्सऐप ला रहा है बेहतरीन सर्च और स्टीकर एडिटिंग फीचर
व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए लगातार नए फीचर पेश कर रहा है। हाल ही में, व्हाट्सऐप ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए स्टीकर एडिटर फीचर रोल आउट किया है, जिसकी मदद से यूजर्स अपनी तस्वीरों से स्टिकर बना सकते हैं।
व्हाट्सऐप अब एक नया सर्च बार फीचर भी ला रहा है, जो यूजर्स को चैट लिस्ट में मौजूद किसी चैट को आसानी से ढूंढने में मदद करेगा।
नया सर्च बार:
- चैट लिस्ट में पहले से मौजूद सर्च आइकन के बजाय एक सर्च बार के रूप में नजर आएगा।
- यूजर्स को चैट ढूंढने के लिए बस सर्च बार में चैट का नाम या नंबर टाइप करना होगा।
- यह फीचर अभी विकास के दौर में है, लेकिन आने वाले कुछ दिनों में यह सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध हो सकता है।