मौसम डेटा स्रोत: रायपुर मौसम
business

TATA ग्रुप समेत 3 सेमीकंडक्टर प्रोजेक्ट्स को कैबिनेट की मंजूरी, 1.26 लाख करोड़ रुपए का होगा निवेश

TATA Semiconductor Projects: भारत का अपना सेमीकंडक्टर निर्माण का सपना अब साकार होने जा रहा है। गुरुवार को कैबिनेट बैठक में सरकार ने सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग के 3 प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी। जिनमें से दो प्रोजेक्ट टाटा ग्रुप के हैं जबकि एक प्रोजेक्ट जापानी कंपनी को मिला है। केंद्रीय IT मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट बैठक के बाद इस पूरे प्लान की जानकारी दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में पीएम सूर्य घर योजना और किसानों को खाद सब्सिडी के मुद्दे पर भी फैसले लिए गए हैं।

सूर्य घर योजना पर कैबिनेट की लगी मोहर

पीएम-सूर्य घर योजना को भी कैबिनेट से हरी झण्ड़ी मिल गई हैं। इस स्कीम के तहत देश के 1 करोड़ परिवारों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली के साथ कमाई का मौका मिलेगा। इस योजना पर सरकार 75,021 करोड़ रुपये खर्च करेगी। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि देश में स्थापित होने वाली 3 सेमीकंडक्टर इकाइयों में कुल 1.26 लाख करोड़ रुपये का निवेश होने का अनुमान है।

इन कंपनियों को मिली जिम्मेदारी

सरकार द्वारा स्वीकृत परियोजनाओं में सीजी पावर जापान की रेनेसास इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्प और थाईलैंड की स्टार्स माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स के साथ मिलकर गुजरात में एक सेमीकंडक्टर प्लांट स्थापित करेगी। TATA सेमीकंडक्टर असेंबली एंड टेस्ट प्राइवेट लिमिटेड 27,000 करोड़ रुपये के निवेश लागत से पूर्वी राज्य असम के मोरीगांव में सेमीकंडक्टर प्लांट लगाएगा।

टाटा समूह की टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट ताइवान की पावरचिप सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग कॉरपोरेशन के साथ मिलकर गुजरात में सेमीकंडक्टर प्लांट लगाएगी। सेमीकंडक्टर प्रोजेक्ट को लेकर आई इस बड़ी खबर का असर इससे जुड़ी कंपनी के शेयर भाव पर भी दिख सकता है और आने वाले समय में इसमें बढ़ोतरी हो सकती है। हालाँकि, ये निवेशकों के भाग्य पर निर्भर करेगा।

यह भी पढ़ें: PPF में निवेश करने पर मिलेगा दोगुना रिटर्न, टैक्स की भी होगी बचत

Related Articles

Back to top button