BCCI के नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की सूची से अय्यर-किशन बाहर, रोहित-कोहली A+ में बरकरार, इन नए खिलाड़ियों को भी मिला इनाम
बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की सूची जारी कर दी है। श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को इस सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया है, क्योंकि ये रणजी छोड़कर आईपीएल की तैयारी कर रहे थे। बोर्ड ने कल नया कॉन्ट्रैक्ट जारी किया। इसके अनुसार कप्तान रोहित शर्मा, अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह को बोर्ड के A+ ग्रेड में बरकरार रखा गया है। इन सभी को 7-7 करोड़ रुपए मिलेंगे।
Young talent rewarded in India’s latest annual contracts list for 2023-24 🌟
More ➡️ pic.twitter.com/0bIHYq9ZMY
— ICC (@ICC) February 28, 2024
अय्यर-किशन सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर
वहीं मोहम्मद सिराज, केएल राहुल और शुभमन गिल को ग्रेड A में प्रमोट किया गया है। जबकि ऋषभ पंत और अक्षर पटेल को ग्रेड A से डिमोट कर ग्रेड B में डाल दिया गया है। इसके अलावा यशस्वी जायसवाल को ग्रेड B में जगह दी गई है। यहे कॉन्ट्रैक्ट 1 अक्टूबर 2023 से 30 सितंबर 2024 तक चलेगा। बोर्ड के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ियों में 30 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। ग्रेड A+ में चार खिलाड़ी हैं। ग्रेड A में छह, B में पांच और C में 15 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।
Grade A+
Rohit Sharma, Virat Kohli, Jasprit Bumrah and Ravindra Jadeja.#TeamIndia
— BCCI (@BCCI) February 28, 2024
सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल करने का ये है मापदंड
पिछले साल बोर्ड ने 26 खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया था। रांची टेस्ट में डेब्यू करने वाले ध्रुव जुरेल और सरफराज खान को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिल सकता है। बीसीसीआई ने कहा है कि ध्रुव जुरेल और सरफराज खान ने अब तक 2 टेस्ट मैच खेले हैं। अगर वे धर्मशाला टेस्ट मैच में भाग लेते हैं तो उन्हें ग्रेड C में शामिल कर लिया जाएगा। बीसीसीआई के नियम के अनुसार जो खिलाड़ी कम से कम 3 टेस्ट या 8 वनडे या 10 टी-20I खेलते हैं, उन्हें कॉन्ट्रैक्ट में जगह दी जा सकती है।
ग्रेड के हिसाब से मिलते है इतने पैसे
सिलेक्शन कमेटी ने आकाश दीप, विजय कुमार, उमरान मलिक, यश दयाल और विद्वत कावेरप्पा को फास्ट बॉलिंग कॉन्ट्रैक्ट दिया है। ये सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा नहीं है। ये एडिशनल कॉन्ट्रैक्ट है। पूर्व दिग्गज क्रिकेटर रवि शास्त्री ने बीसीसीाआई की इस पहल की तरीफ की है। ग्रेड ए प्लस में शामिल खिलाड़ियों को सालाना सात करोड़ रुपये मिलते हैं। ए ग्रेड में पांच और बी ग्रेड में तीन करोड़ रुपये मिलते हैं। सबसे निचले सी ग्रेड में शामिल किए गए खिलाड़ियों को एक-एक करोड़ रुपये दिए जाते हैं।
Grade C
Rinku Singh, Tilak Verma, Ruturaj Gaekwad, Shardul Thakur, Shivam Dube, Ravi Bishnoi, Jitesh Sharma, Washington Sundar, Mukesh Kumar, Sanju Samson, Arshdeep Singh, KS Bharat, Prasidh Krishna, Avesh Khan and Rajat Patidar.#TeamIndia
— BCCI (@BCCI) February 28, 2024
इन नए खिलाड़ियों को मिली कॉंट्रैक्ट में जगह
पिछली बार सी ग्रेड में 11 खिलाड़ियों को जगह मिली थी। इस बार संख्या बढ़ाकर 15 कर दी गई है। 10 खिलाड़ियों को पहली बार जगह मिली है। रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और रजत पाटीदार इनमें शामिल हैं। शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह और केएस भरत सी ग्रेड में अपनी जगह बचाने में कामयाब रहे हैं।