मौसम डेटा स्रोत: रायपुर मौसम
Sports

एडीलेड की घटना ने मेरे परिवार को काफी प्रभावित किया: मैक्सवेल








मेलबर्न
 पिछले महीने एडीलेड में देर रात पार्टी के बाद अस्पताल में भर्ती होने की घटना पर आस्ट्रेलियाई आल राउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने कहा कि इससे उनका परिवार काफी प्रभावित हुआ था।

मैक्सवेल पिछले महीने इस पार्टी में पूर्व आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली के ‘सिक्स एंड आउट’ कंसर्ट देखते हुए शराब पी रहे थे। इसके बाद उनकी हालत खराब हो गयी। उन्हें अस्पताल ले जाया गया और वह एम्बुलेंस में ही बेहोश हो गये थे।

मैक्सवेल ने ‘आस्ट्रेलियन एसोसिएटिड प्रेस’ से कहा, ”मुझे लगता है कि इस घटना ने मुझसे ज्यादा मेरे परिवार को प्रभावित किया। मुझे पता था कि उस हफ्ते मेरी छुट्टी थी। और निश्चित रूप से यह घटना और इसका समय आदर्श नहीं था।”

 इस 35 साल के खिलाड़ी ने दिखाया कि वह छोटे प्रारूप में आस्ट्रेलिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में बरकरार हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 में 55 गेंद में 120 रन की नाबाद शतकीय पारी खेलकर कमाल कर दिया। उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय में पांचवां शतक जड़कर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी की।

 






Related Articles

Back to top button