कोरोना वायरस: थम गया आज पूरा देश, ‘जनता कर्फ्यू’ शुरू

नई दिल्ली: (Realtimes) भारत में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है, इसको देखते हुए आज देशभर में लोग अपने-अपने घरों में ही रहेंगे और जनता कर्फ्यू लगाएंगे. जनता कर्फ्यू की शुरुआत आज सुबह 7 बजे से हो गई है.
प्रधानमंत्री ने हर एक भारतीय को खुद क्वारेंटाइन करने और कोरोना वायरस से संक्रमित होने से बचने की अपील के मद्देनजर लोग जनता कर्फ्यू का पालन करेंगे. पीएम मोदी ने जनता से 22 मार्च रविवार को ‘जनता कर्फ्यू’ लगाने की अपील की थी. उन्होंने कहा था,”आज प्रत्येक देशवासियों से एक समर्थन मांग रहा हूं ‘जनता कर्फ्यू, जनता के लिए, जनता के द्वारा’, क्योंकि यह खुद पर लगाने वाला कर्फ्यू है.
पीएम मोदी ने कहा था कि सभी लोगों को 22 मार्च रविवार को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू का पालन करना चाहिए .इस दौरान न सड़क पर जाएं, न मोहल्ले में जाएं. प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे आपके आने वाले कुछ सप्ताह चाहिए. आपका आने वाला कुछ समय चाहिए.
अभी तक विज्ञान कोरोना महामारी से बचने के लिए कोई उपाय नहीं ढूंढ़ पाया है, न ही कोई वैक्सीन बन पाई है. दुनिया के जिन देशों में कोरोना का प्रभाव जहां कोरोना का संकट सामान्य बात नहीं है, जब बड़े-बड़े और विकसित देश इससे प्रभावित है, तो ऐसे में यह सोचना कि भारत पर इसका असर नहीं पड़ेगा गलत है.