मौसम डेटा स्रोत: रायपुर मौसम
Top News

छत्तीसगढ़ में बस-ट्रक ड्राइवर्स की हड़ताल स्थगित

सीएम साय बोले- महतारी वंदन योजना के लिए रहेगा बजट, किसानों को मिलेगा एकमुश्त पैसा

रायपुर, एजेंसी। छत्तीसगढ़ में अब महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपए मिलेंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि महतारी वंदन योजना के लिए अनुपूरक बजट में व्यवस्था कर ली गई है। जल्द ही प्रदेश की विवाहित माताओं- बहनों के खाते में पैसा जाने वाला है। साथ ही किसानों के खाते में धान का एक मुश्त राशि दिया जाएगा। वहीं, विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने किसानों से 3100 प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी करने का वादा किया था। इसे लागू करने को लेकर जल्द ही आदेश जारी होने वाला है। फिलहाल, धान खरीदी 2100 रुपए में हो रही है।

2100 में खरीदी, 3100 देंगे कीमत

सीएम साय ने रायपुर में कार्यकर्ताओं के अभिनंदन समारोह में इसकी घोषणा करते हुए कहा कि किसानों से किया वादा हम पूरा करने जा रहे हैं। किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान लिया जा रहा है। सरकार 3100 रुपए प्रति क्विंटल धान की कीमत देने वाली है।

एक मुश्त मिलेगी अंतर की राशि

अभी एमएसपी खाते में जा रही है, लेकिन अंतर की राशि 900 सवा 900 रुपए एक मुश्त हमारी सरकार किसानों को देने वाली है, तो थोड़ा किसानों को धैर्य रखना है। निश्चित रूप से एक मुश्त उनको यह अंतर की राशि हम देंगे। 00

500 में मिलेगा सिलेंडर, भूमिहीनों को 10 हजार

मुख्यमंत्री विष्णुदेव ने मंच से कहा कि बीजेपी का वादा पूरा होगा। मोदी की गारंटी भाजपा ने दी है, इसका मतलब ही है कि गारंटी के पूरा होने की पूरी गारंटी है। चाहे वह उज्जवला गैस के कनेक्शनधारी हैं, उन्हें 500 में गैस सिलेंडर देंगे। भूमिहीन मजदूर और किसान को 10 हजार रुपए सालाना बीजेपी सरकार देगी।

प्रदेश में अब तक धान खरीदी की स्थिति

छत्तीसगढ़ में खरीफ विपणन साल 2023-24 के तहत एक नवंबर 2023 से धान खरीदी हो रही है। राज्य सरकार अब तक किसानों से 91.07 लाख मीट्रिक टन धान की समर्थन मूल्य पर खरीदी कर चुकी है। धान के एवज में किसानों को 20, 208 करोड़ रूपए से अधिक राशि का भुगतान किया गया है। मार्कफेड के महाप्रबंधक दिलीप जायसवाल ने बताया कि 9 जनवरी के शाम तक की स्थिति में राज्य में समर्थन मूल्य पर अब तक 18 लाख 03 हजार 762 किसानों से 91 लाख 07 हजार 487 मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है। इस साल राज्य में 130 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी अनुमानित है।

Related Articles

Back to top button