मौसम डेटा स्रोत: रायपुर मौसम
Top News

आगे भी भाजपा को दूंगी वोट : समीना

भोपाल| विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को वोट करने पर परिवार के सदस्यों द्वारा प्रताड़ित लाड़ली बहना समीना बी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से आज मुलाकात की है। समीना बी अपने बच्चो के साथ सीएम हाउस पहुंची थीं|

मुख्यमंत्री चौहान को जानकारी प्राप्त हुई थी कि भाजपा को वोट करने को लेकर उनकी लाड़ली बहना के साथ मारपीट की गई है| उसे परिवार के सदस्यों द्वारा भाजपा को वोट देने पर प्रताड़ित किया गया है| इसे संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री चौहान ने समीना बी को मुख्यमंत्री निवास बुलाकर चर्चा की है| सीएम ने लाड़ली बहना का हाल जाना और उसे सुरक्षा और सम्मान देने को लेकर आश्वस्त किया।

लाड़ली बहना समीना बी ने मुख्यमंत्री निवास पहुंच अपने साथ हुई मारपीट से संबंधित घटना की पूरी जानकारी भैया शिवराज को दी। पीड़ित समीना ने बताया कि भैया आपने मेरे और मेरे परिवार की चिंता की है इसलिए मैं आगे भी भाजपा को वोट दूंगी।

Related Articles

Back to top button