मौसम डेटा स्रोत: रायपुर मौसम
Top News

भूमि ने गरीब बच्चों के लिए किया फूड ड्राइव का आयोजन 

हाल ही में बालीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने गरीब बच्चों के लिए एक फूड ड्राइव का आयोजन किया, जिसका वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किया है। इस वीडियो को देखने के बाद फैंस भूमि के इस नेक कदम की खूब सराहना कर रहे हैं। शेयर किए गए वीडियो में भूमि पेडनेकर एक एनजीओ में अपने हाथों से बच्चों को खाना परोसते हुए दिख रही है। इस दौरान एक्ट्रेस के साथ उनकी बहन समीक्षा पेडनेकर भी नजर आ रही हैं। वहीं, इस दौरान भूमि और सभी बच्चों के चेहरे खुशी से खिले हुए दिख रहे है। इस नेक के काम के बाद एक्ट्रेस बच्चों संग पोज भी देती नजर आ रही हैं। काम की बात करें तो भूमि पेडनेकर को आखिरी बार द लेडी किलर में अर्जुन कपूर के साथ देखा गया था। बता दें कि भूमि पेडनेकर बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जो अपने काम के अलावा नेक दिली के लिए भी जानी जाती हैं। 

Related Articles

Back to top button