मौसम डेटा स्रोत: रायपुर मौसम
business

RBI: 30 बैंकों में जमा लावारिस पैसा ग्राहकों को मिलेगा वापस, आप भी इस पोर्टल की मदद से कर सकते हैं आवेदन

इंटरनेट डेस्क। भारतीय रिजर्व बैंक ने एक बड़ी जानकारी शेयर की है और वो ये की बिना दावे वाली राशि के बारे में आप अब जानकारी आराम से जुटा सकते है। इसके लिए आरबीआई पहले ही उद्गम पोर्टल लॉन्च कर चुका है, लेकिन अब ये बात सामने आई है की इस पोर्टल से 30 बैंक भी जुड़ गए हैै।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो इससे लोगों को बिना दावे वाली राशि का पता लगाने और दावा करने में मदद मिलेगी। बता दें की आरबीआई ने 17 अगस्त को उद्गम पोर्टल शुरू किया था। इसका मकसद लोगों को एक ही जगह कई बैंकों में बिना दावे वाली जमा राशि खोजने की सुविधा देना है।

बता दें की पहले जब पोर्टल शुरू हुआ था तो सात बैंकों के साथ ये सुविधा मिलती थी। उस समय आरबीआई ने कहा था कि 15 अक्टूबर तक इसमें और बैंकों को शामिल किया जाएगा। एसे में अब पोर्टल से 30 बैंक जुड़ चुके है। 

pc- aaj tak


Related Articles

Back to top button