मौसम डेटा स्रोत: रायपुर मौसम
State

परिवर्तन यात्रा पहुंचेगी आज रायपुर, दोपहर से शाम तक भाजपा का बड़ा रोड शो

रायपुर(realtimes) भाजपा की परिवर्तन यात्रा आज राजधानी रायपुर पहुंचेगी। धरसींवा में आम सभा के बाद दोपहर 2 बजे रावाभांठा स्थित मां बंजारी माता मंदिर से यात्रा राजधानी में प्रवेश करेगी। रायपुर में पांच घंटे तक चारों विधानसभाओं में रोड शो होगा। इसमें केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. भागवत किशनराव कराड के अलावा प्रदेश के दिग्गज नेता शामिल होंगे।
प्रदेश भाजपा संगठन ने विधानसभा चुनाव काे देखते हुए दो परिवर्तन यात्राएं प्रदेश में निकाली हैं। एक यात्रा दंतेवाड़ा से 12 सितंबर को प्रारंभ हुई है। यही यात्रा सोमवार को भाटापारा पहुंची है। अब वहां से मंगलवार की सुबह यात्रा निकलेगी और सिमगा, धरसीवां होते हुए रायपुर आएगी। रायपुर में तो कोई सभा नहीं की गई है, लेकिन धरसींवा में 11.30 बजे सभा होगी। इसमें केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. भागवत किशनराव कराड शामिल होंगे।
चारों विधानसभाओं में रोड शो
धरसींवा से यात्रा का अंतिम पड़ाव रायपुर होगा। यहां पर यात्रा चारों विधानसभाओं का भ्रमण करेगी और यात्रा का समापन जयस्तंभ चौक में होगा। राजधानी में लगभग 70 से ज्यादा स्थानों पर स्वागत मंच बनाए गए हैं। जगह-जगह पुष्प वर्षा, आतिशबाजी की जाएगी। परिवर्तन भनपुरी रायपुर ग्रामीण से गुढ़ियारी रायपुर पश्चिम में प्रवेश करेगी। रायपुर पश्चिम में भ्रमण के बाद यात्रा डीडी नगर से रायपुर दक्षिण के लाखेनगर में प्रवेश करेगी। यहां से पुरानी बस्ती, कंकालीपारा, सदर बाजार, सिटी कोतवाली, कालीबाड़ी सिद्धार्थ चौक, टैगोर नगर, कटोरा तालाब होते हुए रायपुर उत्तर के तेलीबांधा में प्रवेश करेगी। यहां से फाफाडीह, एमजी रोड, शारदा चौक होते हुए जयस्तंभ चौक पहुंचेगी। यहां पर शाम को सात बजे यात्रा का समापन होगा।
ये होंगे शामिल
रोड में परिवर्तन यात्रा के रथ पर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव, केंद्रीय मंत्री डॉ. भागवत किशनराव कराड, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, सांसद सुनील सोनी, विधायक बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री राजेश मूणत के साथ अन्य नेता सवार होंगे।

Related Articles

Back to top button