मौसम डेटा स्रोत: रायपुर मौसम
Top News

 आखिर बार-बार अडानी से क्यों मिल रहे शरद पवार ?   

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार एक बार फिर जाने-माने उधोगपति गौतम अडानी से मिले। ये मुलाकात शनिवार को गुजरात के अहमदाबाद में हुआ. पवार एक कार्यक्रम में भाग लेने अहमदाबाद गए थी जहां वे गौतम अडानी से मिलने उनके आवास पर गए. वहां उन दोनों के बीच आधे घंटे तक बातचीत होने की खबर है. पवार और अडानी की इस मुलाकात से एक बार फिर महाराष्ट्र में सियासी चर्चा शुरू हो गई है. दरअसल हिंडनबर्ग के मामले को लेकर जब अडानी सुर्ख़ियों में थे और कांग्रेस पार्टी सदन से सड़क तक अडानी का जमकर विरोध कर रही थी तब गौतम अडानी शरद पवार से मिलने मुंबई उनके आवास पर गए जहां दोनों के बीच दो घंटे तक बातचीत हुई ये मुलाकात इस साल 20 अप्रैल को हुई थी. इसके बाद 2 जून को फिर मुंबई में अडानी ने पवार से मुलाकात की. ये मुलाकात आधे घंटे की रही. और अब अहमदाबाद में तीसरी मुलाकात हुई है. अब राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा है कि क्या अपनी सहयोगी कांग्रेस को दरकिनार कर शरद पवार उधोगपति गौतम अडानी को महत्व दे रहे हैं ? क्योंकि कांग्रेस और खासकर राहुल गांधी लगातार गौतम अडानी और उनकी कंपनी का विरोध करते आ रहे हैं. लेकिन पवार लगातार अडानी से मुलाकात कर रहे हैं. इसको लेकर सियासी चर्चाओं का बाजार गर्म है और जानकार यही कह रहे हैं कि पवार कांग्रेस को दरकिनार कर अडानी को महत्व दे रहे हैं. अब कांग्रेस ही पवार से इस संबंध में स्पष्टीकरण मांग सकती है. बहरहाल पवार के मन में क्या चल रहा है ये तो वही जानें लेकिन जानकारों का यही कहना है कि शरद पवार कुछ अलग ही सोच रहे हैं और कांग्रेस को शायद अँधेरे में रखे हुए हैं.

Related Articles

Back to top button