मौसम डेटा स्रोत: रायपुर मौसम
State

चंद्राकर ने कहा- उत्पादन ही कम है, तो कहां से देंगे केंद्र सरकार को 86 लाख मीट्रिक टन चावल

कभी भौतिक सत्यापन नहीं हुआ कहते हैं, कभी श़ॉर्टेज पाने की बात करते हैं। 24 मार्च को इसकी जांच रिपोर्ट विधानसभा के पटल पर रखी जानी थी, लेकिन षड्यंत्रपूर्वक 23 मार्च को ही सत्रावसान करा दिया गया, ताकि जवाब न देना पड़े।

एक और विधायक का वीडियो

श्री चंद्राकर ने कहा, एक विधायक का नोटों के बंडल के साथ वीडियो वायरल होने पर इस मामले में मुख्यमंत्री सफाई दे रहे हैं। अब एक और कांग्रेसी विधायक का वीडियो वायरल हो गया है। कांग्रेसी विधायकों के मामले में तो मुख्यमंत्री सफाई देने तैयार हो जाते हैं, पर गरीबों के चावल में गड़बड़ी को लेकर कोई जवाब नहीं दे रहे।   

Related Articles

Back to top button