मौसम डेटा स्रोत: रायपुर मौसम
Bollywood

माधुरी दीक्षित ‎‎निभाएगी को‎रियोग्राफर सरोज खान का किरदार

धकधक गर्ल माधुरी दीक्षित सिल्वर स्क्रीन पर दिवंगत कोरियोग्राफर सरोज खान का किरदार ‎‎निभाने वाली हैं। जानकारी के अनुसार  फिल्म निर्माता भूषण कुमार, सरोज खान की बायोपिक बनाने जा रहे हैं। इस बायोपिक की कहानी पर निर्देशक हंसल मेहता काम कर रहे हैं। भूषण कुमार ने बताया है कि सरोज खान की बायोपिक का काम लेखन चरण पर है। सरोज खान की जिंदगी के अलग-अलग फेज में उनका रोल निभाने के लिए अभिनेत्रियों की तलाश की जा रही है। एक अभिनेत्री सरोज खान के जवानी के दिनों का किरदार दिखाएगी जबकि दूसरी उनके उम्र के दूसरे पड़ाव का किरदार पर्दे पर लेकर आएगी। इनमें से एक के लिए माधुरी दीक्षित के नाम पर सोचा जा रहा है। दूसरी का भी जल्दी ही नाम तय ‎किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button