मौसम डेटा स्रोत: रायपुर मौसम
City

छत्तीसगढ़ में भूकंप के झटके, 25 मिनट में दो बार महसूस हुए झटके, घरों से भागकर बाहर निकले लोग





अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ में सोमवार को भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं। अंबिकापुर में सोमवार रात 8.04 बजे भूकंप के जोरदार झटके आए। भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 4.9 बताई गई है। वहीं करीब 25 मिनट बाद 8.26 बजे भूकंप का दूसरा झटका फिर से आया। आफ्टरशॉक की तीव्रता भी 3.8 थी।

एक के बाद एक दो भूकंप के झटकों से लोग सहम गए
और घरों से बाहर आ गए। पहले झटके के कुछ देर बाद लोग वापस घरों में लौटे तो भूकंप
का दूसरा झटका भी आया। 8.26 बजे आफ्टरशॉक की तीव्रता पहले आए भूकंप
से कम थी।

भूकंप का केंद्र अंबिकापुर से चार किलोमीटर के
दायरे में बताया गया है। भूकंप का झटका सरगुजा जिले के साथ सूरजपुर, बलरामपुर
और कोरिया जिले के कुछ इलाकों में भी महसूस किया गया। वहीं सूरजपुर जिले के भटगांव
एवं विश्रामपुर क्षेत्र में एसईसीएल की भूमिगत खदानों में तेज झटका महसूस किए जाने
की खबर है।








Related Articles

Back to top button