हड़ताल पर बैठे जूनियर डॉक्टरों को CM ममता का अल्टीमेटम

नई दिल्ली(realtimes) पश्चिम बंगाल के कोलकाता में 4 दिनों के हड़ताल पर बैठे जूनियर डॉक्टरों को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने निर्देश दे दिए हैं। ममता दीदी ने सभी जूनियर डॉक्टरों से कहा कि वो 4 घंटे के अंदर अपने अपने काम पर वापस लौट जाएं।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नियमित सेवाएं बाधित होने के मद्देनजर हालात का जायजा लेने के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचीं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आंदोलन कर रहे चिकित्सकों को चार घंटों के भीतर काम पर लौटने का निर्देश दिया।
उन्होंने आगे कहा कि इस आदेश का पालन नहीं करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। प्रदर्शनकारी कनिष्ठ चिकित्सकों ने कोलकाता के सरकारी एसएसकेएम अस्पताल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सामने हमें न्याय चाहिए के नारे लगाया। बीती 11 जून को एनआरएस मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में जूनियर डॉक्टर एक मरीज के परिजनों द्वारा कथित तौर पर हमला के बाद हड़ताल पर बैठ गए थे और हड़ताल पर जाने की धमकी दी थी।