भाजपा ने झोंके संसाधन, माथुर कल से निकलेंगे मिशन 2023 के मंथन पर हेलीकॉप्टर से बस्तर

रायपुर(realtimes) छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के छह माह पहले ही भाजपा ने संसाधन झोंकने का काम प्रारंब कर दिया है। भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर प्रदेश के भाजपा नेताओं के साथ बस्तर के सात जिलों का हेलीकॉप्टर से दौरा करेंगे और मिशन 2023 पर मंथन करके सभी जिलों को जीत का मंत्र देंगे।
कल सुबह रायपुर आने के बाद श्री माथुर हेलीकॉप्टर से सीधे सुकमा पहुंचेंगे और वहां बैठकों का दौर चलेगा। इसके बाद उसी दिन दंतेवाड़ा में भी बैठकें होंगी। एक दिन में दो-दो जिलों की बैठकों के बाद अंतिम दिन 31 मई को कांकेर जिले की बैठक होगी।
बस्तर पर बड़ा फोकस
प्रदेश में इस साल विधानसभा का चुनाव होना है। ऐसे में भाजपा का बड़ा फोकस बस्तर पर है। बस्तर से ही जीत का रास्ता निकलता है। कांग्रेस ने भी बस्तर में 11 सीटें जीतकर सरकार बनाने का काम किया है। इस समय बस्तर में भाजपा की एक भी सीट नहीं है। भीमा मंडावी की मौत के बाद उपचुनाव में भाजपा के हाथ से यह सीट भी निकल गई है।
रायपुर से जाएंगे सुकमा-दंतेवाड़ा
श्री माथुर 28 मई को दिल्ली से सुबह 9 बजे रायपुर पहुंचेंगे। यहां से वे हेलीकॉप्टर से प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव, संगठन महामंत्री पवन साय, महामंत्री केदार कश्यप के साथ उड़ेंगे और सुकमा पहुंचेंगे। सुकमा में 11 से 11,30 बजे तक मन की बात कार्यक्रम सुनेंगे। इसके बाद पहले जिला संगठन और फिर विधानसभा कोर कमेटी की बैठक होगी। सुकमा से हेलीकॉप्टर द्वारा दंतेवाड़ा जाएंगे और वहां पर जिला संगठन और विधानसभा कौर कमेटी की बैठक लेने के बाद वापस जगदलपुर आ जाएंगे।
विधानसभा कोर कमेटी की लेंगे बैठक
दूसरे दिन 29 मई को नारायणपुर में जिला संगठन और विधानसभा कोर कमेटी की सुबह के पहले सत्र में होगी। दोपहर बाद कोंडागांव में जिला संगठन की बैठक के बाद केशकाल और कोंडागांव विधानसभा कोर कमेटी की बैठक अलग-अलग होगी। 30 मई को बीजापुर में जिला संगठन की बैठक के बाद बीजापुर विधानसभा कोर कमेटी की बैठक होगी। दोपहर को बस्तर जिला संगठन की बैठक के बाद चित्रकोट, बस्तर और जगदलपुर विधानसभा कोर कमेटी की अलग-अलग बैठक होगी।
31 काे कांकेर की बैठक
अंतिम दिन 31 मई को कांकेर में भानुप्रतापपुर, अंतागढ़ और कांकेर विधानसभा कोर कमेटी की बैठक होगी। बैठकों के बाद शाम को चार बजे हेलीकॉप्टर से रायपुर वापसी होगी।