business
TCL ने भारतीय बाजार में उतारा 4K क्यूएलईडी टीवी

नयी दिल्ली: कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र की कंपनी टीसीएल ने आज अपना एक्सक्लूसिव 4के क्यूएलईडी टीवी भारतीय बाजार में उतारने की घोषण की। कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि यह स्मार्ट टीवी गूगल टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ ही कई हाई-एंड स्पेसिफिकेशंस और टेक्नोलॉजी से युक्त है जो ग्राहकों को टीवी देखने का विश्वस्तरीय अनुभव मुहैया करवाएगा। नया 4के क्यूएलईडी-सी645 अलग-अलग डिस्प्ले साइज- 75 इंच, 65 इंच, 55 इंच, 50 इंच और 43 इंच में उपलब्ध है। इसमें बेज़ल लेस डिजाइन के साथ अल्ट्रा स्लिम मेटेलिक फ्रेम दिया गया है।