City
CM भूपेश ने नक्सली हमले के शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि
दंतेवाड़ा, 27 अप्रैल। बुधवार को दंतेवाड़ा के अरनपुर में नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया था। जिसमें 11 जवान बलिदान हो गए थे। दंतेवाड़ा के अरनपुर में हुए नक्सली हमले में बलिदान जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दंतेवाड़ा पहुंच गए हैं। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, बस्तर सांसद दीपक बैज, राज्यसभा सांसद फुलोदेवी नेताम सहित डी.जी.पी भी मौजूद हैं। सीएम भूपेश बघेल पुलिस ग्राउंड कराली में श्रद्धांजलि सभा बलिदान जवानों के शव पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा में बलिदानी जवानों के परिजान मौजूद हैं। जहां परिजनों से मिलकर सीएम भावुक हो गए। बता दें बलिदानी जवानों के शवों को गृहग्राम भेजा रहा है।