PM Kisan Yojana: नहीं करवाई है आपने भी ई-केवाईसी तो वंचित रह जाएंगे आप भी 14वीं किस्त से, इस तरह कर सकते है आप भी E-KYC
इंटरनेट डेस्क। भारत सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का संचालन कर रही है। इस योजना के तहत किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत किए जाने की कोशिश की जा रही है। ऐसे में सरकार की और से करोड़ों किसानों को हर साल तीन किस्तों के माध्यम से 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करती है।
अब तक सरकार की और से 13 किस्ते दी जा चुकी है और 14 वीं का इंतजार है। लेकिन आपकों ये किस्त मिलेगी या नहीं इसके लिए कुछ ऐसे काम है जो आपकों करने ही होंगे। उनमें से पहला काम है ई-केवाईसी करवाने का।
ई-केवाईसी की प्रक्रिया क्या है?
ई-केवाईसी कराने के लिए सबसे पहले आपको योजना के आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा।
पोर्टल के ओपन होने के बाद आपको फार्मर कॉर्नर में ई-केवाईसी के विकल्प का चयन करना है।
इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद नया पेज ओपन होगा। इस जगह आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद आपके आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओटीपी आएगा।
ओटीपी को दर्ज करके सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा। इस तरह आप आसानी से अपनी ई-केवाईसी करा सकते हैं।