Rozgar Mela 2023: प्रधानमंत्री की देश के युवाओं को सौगात, 71 हजार नवनियुक्त कर्मियों को मिलेगा नियुक्ति पत्र

इंटरनेट डेस्क। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार बेरोजगारों के लिए कुछ ना कुछ नया करने में लगी रहती है। नया भी कुछ ऐसा की ताकी देश के युवओं को रोजगार मिल सके और वो स्वावलंबी बन सके। ऐसे में आज एक बार फिर प्रधानमंत्री देश के युवाओं को रोजगार मेले के तहत नौकरी देने जा रहे है।
आपकों बता दे की प्रधानमंत्री देश के 71 हजार नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौपेंगे। मोदी सरकारी विभागों और संगठनों में भर्ती हुए नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी नवनियुक्त कर्मियों को संबोधित भी करेंगे।
ये रोजगार मेला रोजगार सृजन को प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक अच्छा कदम है। इसके अलावा नवनियुक्त कर्मियों को ;कर्मयोगी प्रारंभ के जरिए से स्वयं को प्रशिक्षित करने का मौका भी मिलेगा।