मौसम डेटा स्रोत: रायपुर मौसम
City

मस्कुलर डिस्ट्रॉफी रोग के रोगियों और अभिभावकों का दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन

नई दिल्ली. मस्कुलर डिस्ट्रॉफी रोग के रोगियों और अभिभावकों का दिल्ली के जंतर मंतर पर जोरदार धरना प्रदर्शन24-25 मार्च 2023 प्रारंभ हुआ इस धरना प्रदर्शन मे समस्त भारत के दुर्लभ रोग मस्कुलर डिस्ट्रॉफी से पीड़ित अभिभावकों और उनके बच्चों को आज जंतर मंतर अपने बच्चों को जीवन दान के लिए उन्हें बचाने के लिए मजबूरन जंतर मंतर पर प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है बता दें कि बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू एंड कश्मीर, कर्नाटका, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उडिसा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, वेस्ट बंगाल आदि राज्यों से परिजन इस आंदोलन में हिस्सा लें रहे हैं। आर -पार की लड़ाई के उद्देश्य से 24-25 मार्च को जंतर-मंतर, नई दिल्ली में मौन धरना देकर ‘दुर्लभ रोग राष्ट्रीय नीति’ के तहत भारत में जीन-थैरेपी, एक्सॉन स्किपिंग ड्रग्स से उपचार सहित वित्त सहायता, मासिक पैंशन, शिक्षा में मदद, रोजगार, आयुष्मान योजना, घर बैठे विकलांग सर्टीफिकेट, यू.डी.आई.डी. कार्ड, टैक्स फ्री दवाइयां, रिसर्च संस्थानों को फंड, सरकारी उपचार समिति में अभिभावक को सम्मिलित करके नई नीतियां बनाने जैसी प्राथमिक सुविधाओं की गुहार लगाई।मस्कुलर डिस्ट्रोफी रोग मानव शरीर में मौजूद कोशिकाओं में जींस की गड़बड़ी के कारण होता है, जिससे फिजिकल एक्टिविटी को नियंत्रित करने वाली स्केलेटल मसल्स कमजोर होने लगती है एवम रोगी को चलने फिरने, उठने बैठने में समस्या पैदा होती है, बीमारी उम्र के साथ बढ़ती जाती है। नियमित फिजियोथेरेपी से लाभ मिलता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button