खास खबर: बेरोजगारी भत्ते पर अब भाजपा का पीएम आवास जैसा होगा बड़ा आंदोलन

रायपुर. प्रधानमंत्री आवास योजना के मामले में भाजपा को अपने आंदोलन में मिली बड़ी सफलता को देखते हुए अब भाजपा बेरोजगारी भत्ते को लेकर भी ठीक पीएम आवास जैसा बड़ा आंदोलन करने की रणनीति पर काम कर रही है। इसी के साथ तेंदूपत्ता को लेकर भी बड़ा आंदोलन होगा। बेरोजगारी भत्ते के आंदोलन की जिम्मेदारी भाजयुमो काे दी गई है। जल्द ही भाजयुमो बैठक करके इसकी पूरी रूपरेखा तैयार करेगा।
प्रदेश में इस साल चुनाव होने हैं, ऐसे में भाजपा चुनाव के लिए मुद्दों की तलाश कर रही है। उसको सबसे बड़ा मुद्दा पीएम आवास का मिल गया है। प्रदेश के सह प्रभारी नितिन नवीन का साफ कहना है, भाजपा पीएम आवास को चुनावी मुद्दा बनाएगी। अब आगे और कौन-कौन से चुनावी मुद्दे हो सकते हैं, इसको लेकर भी भाजपा की कवायद चल रही है। ऐसे में बेरोजगारी भत्ता भी भाजपा को एक बड़ा चुनावी मुद्दा नजर आ रहा है। अब इस पर भी बड़ा आंदोलन होगा।
जल्द बनेगी आंदोलन की योजना
भाजयुमो के प्रदेशाध्यक्ष रवि भगत का कहना है, जल्द ही वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में आंदोलन को लेकर योजना बनाएंगे। उनका कहना है इसके पहले भी भाजयुमो ने जिस तरह से राजधानी रायपुर में हल्ला बोल कार्यक्रम किया था, उससे भी ज्यादा बड़ा अब बेरोजगारी भत्ते वाला आंदोलन होगा। इसमें पीएम आवास के वंचितों की तरह ही भाजपा बेरोजगारों को जोड़ेगी। भत्ते के जो नियम बनाए गए हैं, वो ऐसे बनाए गए हैं कि इसका लाभ बहुत कम बेरोजगारों को मिलेगी। इसी के साथ कांग्रेस ने अब जाकर बेरोजगारी भत्ता एक अप्रैल से देने का फैसला किया है। इस सरकार को साढ़े चार साल का बेरोजगारी भत्ता बेरोजगारों को देना पड़ेगा। इस मुद्दे को लेकर बूथ से लेकर मंडल, जिला, विधानसभा वार और फिर अंत राज्य स्तर पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इसमें एक लाख से ज्यादा युवाओं जुटाएंगे। इसको लेकर बैठक में रणनीति और रूपरेखा तय करेंगे।