मौसम डेटा स्रोत: रायपुर मौसम
business

शानदार ऑफर: शाओमी ने लॉन्च किया सबसे सस्ता Redmi Smart Fire TV

भारत में Xiaomi ने 32 इंच का नया स्मार्ट फायर टीवी लॉन्च किया है। बता दें रेडमी स्मार्ट फायर टीवी कंपनी का देश में पहला स्मार्ट टीवी है जो Fire TV OS के साथ आता है। Amazon Fire OS वाले टीवी के साथ रेडमी ने एलेक्सा वॉइस सपोर्ट वाला रिमोट भी दिया है। लेटेस्ट रेडमी स्मार्ट फायर टीवी में प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स, डिज्नी + हॉटस्टार, ज़ी 5, सोनीलिव , YouTube जैसे ऐप्स का सपोर्ट मिलता है।

स्पेसिफिकेशन्स
रेडमी के नए स्मार्ट फायर टीवी में 32 इंच एचडी-रेडी डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन (1366×768 पिक्सल) है। स्क्रीन 178 डिग्री व्यूइंग एंगल, विवड पिक्चर इंजन, ऑटो लो लैटेंसी मोड, 6.5ms रिस्पॉन्स टाइम ऑफर करती है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 96.9 प्रतिशत है।

Redmi Smart Fire TV 32 इंच में 1.5 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर कॉर्टेक्स ए35 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए माली-G31 MP2 GPU मिलता है। इस टीवी में 1 जीबी रैम और 8 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्मार्ट टीवी Fire OS 7 के साथ आता है। रेडमी के इस टीवी के साथ वॉइस रिमोट मिलता है तो एलेक्सा बटन सपोर्ट के साथ आता है। टीवी में प्ले बैक कंट्रोल, चैनल अप/डाउन, म्यूट बटन के अलावा Netflix, Amazon Prime Video और Amazon Prime Music के लिए भी अलग बटन दिए गए हैं।

स्मार्ट फायर टीवी में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11 एसी, AirPlay, Miracast, ब्लूटूथ 5.0, दो HDMI 2.1 पोर्ट, दो यूएसबी 2.0 पोर्ट, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, ईथरनेट और एंटीना दिए गए हैं। टीवी में10W के दो स्पीकर्स दिए गए हैं। साउंड आउटपुट डॉल्बी ऑडियो, DTS-HD सपोर्ट करता है।रेडमी स्मार्ट फायर टीवी 32 इंच टीवी को देश में 13,999 रुपये है। लेकिन लॉन्च ऑफर के तहत Mi.com और Amazon.in से टीवी को 1000 रुपये की छूट में लिया जा सकेगा। इसके अलावा टीवी पर 1000 रुपये की अतिरिक्त छूट भी है। इसकी बिक्री 21 मार्च से शुरू होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button