Kashmir : बारामूला में एलईटी आतंकवादी सहयोगी गिरफ्तार

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक संदिग्ध आतंकवादी सहयोगी को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि बारामूला पुलिस, सेना की 29 आरआर और दो बटालियन एसएसबी के संयुक्त बल ने सिहपोरा पट्टनमें नाका चौकी लगाने के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा।
उन्होंने बताया कि माटीपोरा की तरफ से आ रहे फेरन (गाउन) पहने एक व्यक्ति ने नाका चौकी देखकर मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन सतर्क संयुक्त बलों ने उसका पीछा कर उसे पकड़ लिया। संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी के दौरान उसके पास से एके -47 के 71 राउंड कारतूस बरामद किए और उसे तुरंत हिरासत में ले लिया गया।
पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम अली मोहम्मद भट बताया और वह बोनीचकल आरामपोरा पSन निवासी है। उसने बताया कि वह प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों का सहयोगी है। पुलिस ने कहा कि थाना पट्टनमें सशस्त्र और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी गयी है।