केजरीवाल बाेले- भाजपा-कांग्रेस दाेनाें अडानी के ही दोस्त

रायपुर। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, चाहे वह भाजपा हाे या कांग्रेस हाे दाेनाें ही अडानी के दोस्त है। इन दोनों पार्टियों ने छत्तीसगढ़ काे भी छलने का काम किया है। अब एक माैका आप पार्टी काे दें ताे छत्तीसगढ़ की तस्वीर बदल जाएगा।
जाेरा में हजारों की संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं में जाेश भरते हुए केजरीवाल ने कहा, छत्तीसगढ़ को भगवान ने सब कुछ दिया है, सब कुछ है छत्तीसगढ़ में. लेकिन सबसे ज्यादा गरीबी छत्तीसगढ़ में है क्यों है? उन्होंने कहा कि नेता खराब हैं, पार्टियां खराब हैं, सब लूट लिए इन लोगों ने. बीजेपी और कांग्रेस वालो ने लूट में कोई कसर नहीं छोड़ी.। पांच साल होने को आए, यहां कांग्रेस की सरकार है तो कांग्रेस वाले ने बीजेपी वालों को जेल भेजा क्या ? सारे मिलजुल कर खाते हैं. ये लगातार लूटते रहेंगे. वहीं चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी ने डॉ. रमन का पत्ता काट दिया. बीजेपी गायब है. यहां बीजेपी टक्कर में नहीं है. ये चुनाव सीधे कांग्रेस से होगा।
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में भी ऐसी नौटंकी चल रही थी. पंजाब में भी धंधा बना रख था. लूट तभी खत्म होगी जब ईमानदार सरकार आएगी. हसदेव अरण्य को देखकर दोनों पार्टियों को लार टपकती है. भूपेश बघेल ने हसदेव का एक हिस्सा बेचा दिया. बीजेपी वालो के अडानी को खदान बेच दी. कांग्रेस ने कहा कि अडानी को भागने की बात कही थी।
केजरीवाल ने कहा, सीएम भूपेश बघेल बताएं अडानी के साथ क्या रिश्तेदारी है ? हम लोगों से अडानी का कोई रिश्ता नहीं है। हमारी सरकार बनी तो जनता के नाम जंगल होगा. बीजेपी के शासन काल में भ्रष्टाचार था। यहां खनन माफिया, दवाई माफिया हैं. दिल्ली में माफिया हुआ करता था, सब माफिया खत्म हो गए। छत्तीसगढ़ में एक मौका दीजिए सब माफिया खत्म कर देंगे।
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि हम झूठे वादे नहीं करने आए हैं। हम आपको सच बताने के लिए आए हैं। सच्चे दिनों की बात करने के लिए छत्तीसगढ़ आए हैं. लोगों के पास विकल्प नहीं था, पांच-पांच साल की किस्त में गुलामी कांग्रेस और बीजेपी वाले लोग देते हैं। उन्होंने कहा कि 11 साल में दो राज्य में आप सरकार है. दोनों मिलजुल कर काम कर रहे हैं.। श्री मान ने कहा कि एक बटन सबका हल है. ये किस्मत का बटन है. अपनी और अपने बच्चों की किस्मत बदलें. एक बार बटन बदल कर देख लो किस्मत बदल जाएंगी।