दाे माह बाद अमित शाह फिर आ रहे छत्तीसगढ़, जाने क्या है वजह

रायपुर. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह काे दो माह बाद एक बार फिर से छत्तीसगढ़ जाना पड़ रहा है। इस बार वे 19 मार्च को बस्तर आ रहे हैं। बस्तर में पहली बार केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल अपना 84 वां स्थापना दिवस जगदलपुर के करणपुर में मुख्यालय में मनाने जा रहा है। इसी कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के बाद वे भाजपा नेताओं से भी चर्चा करेंगे। उनके आगमन पर भाजपा के कई नेता वहां पहुंचेंगे। बस्तर में पिछले एक माह में चार भाजपा नेताओं की हत्या हो चुकी हैं। इस मामले में भी केंद्रीय मंत्री को भाजपा नेता जानकारी देंगे।
सीआरपीएफ हर साल अपना स्थापना दिवस अलग-अलग स्थानों पर मनाता है। पिछले साल 83 वां स्थापना दिवस समारोह जम्मू में आयोजित किया गया था। इस साल छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से लगे करणपुर में स्थापना दिवस मनाने का फैसला किया गया है। इसको लेकर अभी से ही करणपुर में तैयारी शुरू कर दी गई है। इस कार्यक्रम में देशभर के सीआरपीएफ के आला अधिकारी मौजूद रहेंगे और नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों से बातचीत करेंगे। हालांकि कार्यक्रम का शेड्यूल अभी जारी नहीं किया गया है, लेकिन जल्द ही कार्यक्रम तय होगा।
भाजपा के दिग्गज नेताओं से करेंगे बात
भाजपा नेताओं का कहना है, केंद्रीय गृह मंत्री के बस्तर प्रवास पर आना लगभग तय हो चुका है। सीआरपीएफ के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद श्री शाह भाजपा के दिग्गज नेताओं से मुलाकात भी करेंगे। हालांकि अब तक गृहमंत्री का निर्धारित कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है। लेकिन उनके बस्तर आगमन पर भाजपा नेता यह मानकर चल रहे हैं कि वे यहां आ रहे हैं तो उनकी भाजपा नेताओं से बात जरूर होगी, क्योंकि इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं और बस्तर पर भाजपा का पूरा फोकस है, क्योंकि पिछले चुनाव में बस्तर से भाजपा का पत्ता साफ हो गया था। इस समय बस्तर में भाजपा का एक भी विधायक नहीं है।